यूपी में योगी आदित्यनाथ ने विक्की कौशल की फिल्म उरी को किया टैक्स फ्री !
विक्की कौशल की फिल्म उरी दो हफ्ते पहले रिलीज होने के बावजूद अब भी अच्छी कमाई कर रही है. अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक घोषणा से उरी को और फायदा मिल सकता है. योगी आदित्यनाथ ने, सच्ची घटना पर आधारित आर्मी ड्रामा को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की.
कुंभ क्षेत्र में यूपी कैबिनेट की एक बैठक में योगी ने उरी पर लग रहे स्टेट जीएसटी को हटाने की घोषणा की. माना जा सकता है कि सरकार के इस कदम से उरी को यूपी में फायदा मिलेगा. क्योंकि टैक्स फ्री होने के बाद टिकट दरें सस्ती होंगी और दर्शक फिल्म देखने थियेटर का रुख कर सकते हैं. वैसे उरी को लेकर जिस तरह का माहौल है उसके आधार पर यह भी माना जा सकता है कि इसे बीजेपी शासित दूसरे राज्यों में भी टैक्स फ्री किया जा सकता है.
बता दें कि विक्की कौशल की आर्मी ड्रामा उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी को रिलीज हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में नई फिल्मों के मुकाबले उरी की कमाई दिलचस्प है. कमाई के लिहाज से कंगना और विक्की कौशल की फिल्म में अंतर बहुत कम नजर आ रहा है. जिस हिसाब से उरी को लेकर वर्ड ऑफ माउथ है, ये टिकट खिड़की पर मणिकर्णिका से बराबरी पर कर सकती है.