दिलीप कुमार का इलाज जारी, जांच में लगा इस बीमारी का पता
हिंदी सिनेमा के अब तक के सबसे बेहतरीन महान एक्टर दिलीप कुमार को गुरुवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर उनकी हालत पर बराबर नज़र रखे हुए हैं और इस बीच जाँच के दौरान निमोनिया के हल्के लक्षण पाए गए हैं.
दिलीप कुमार की सेहत से जुड़ा अपडेट देते हुए उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा कि अब दिलीप साहब की हालत पहले से बेहतर है। मेडिकल रिपोर्ट में उनमें हल्के निमोनिया के लक्षण भी पाए गए हैं. डॉक्टर लगातार इलाज कर रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि दिलीप साहब जल्द स्वस्थ हो कर लौटेंगे. जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार के अभी कुछ और तरह के टेस्ट होंगे जो डॉक्टर नितिन गोखले की देखरेख में किये जायेंगे.
दिलीप कुमार को माइल्ड निमोनिया हुआ है। बता दें कि लीलावती अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार पांडे ने बुधवार को बताया था कि दिलीप कुमार को रूटीन चेकअप के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया और उनकी सेहत को लेकर कोई घबराने की जरुरत नहीं है। वो बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन अभी ये नहीं कहा जा सकता कि उन्हें कब डिस्चार्ज किया जाएगाl दिलीप कुमार के डॉक्टर रमेश शर्मा के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है l एक दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी l