Hindi

पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने किया दावा की विंग कमांडर अभिनंदन की बॉडी में लगा दी है ‘जासूसी चिप’!

सलमान खान के शो बिग बॉस में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली अभिनेत्री वीना मलिक ने सोशल मीडिया पर बेहद घटिया हरकत करके अब देश के लोगों का गुस्सा बेकाबू हो गया है। साल 2010 में बिग बॉस 4 में आई वीना मलिक ने भारत विरोधी एक ट्वीट किया है। वीना मलिक लगातार भारत विरोधी पोस्ट शेयर करते हुए दिखाई दी हैं। हाल ही में उन्होंने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिंनदन को लेकर कई विवादित ट्विट किये थे, जिससे लोगो का गुस्सा उन पर फूटा था साथ ही कुछ सितारों ने भी उन्हें करारा जवाब दिया था। ऐसे में फिर वीना मलिक ने एक विवादित ट्विट किया है जिसे देख कर उनपर गुस्सा भी आएगा और हंसी भी।

https://twitter.com/iVeenaKhan/status/1101880781184647168

बता दे की पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनंदन की एक तस्वीर साझा करते हुए दावा किया है कि उनकी बॉडी में पाकिस्तान ने एक जासूसी चिप लगा दी है। इससे वह अब पाकिस्तान के जासूस बन गए हैं। फोटो में अभिनंदन सैनिक अस्पताल में बैड पर लेटे मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे एक पाकिस्तानी चिकित्सक और 2 सैनिक दिखाई दे रहे हैं। फोटो को देखकर लगता है कि पाकिस्तान के सैन्य अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। लेकिन पाकिस्तानी अभिनेत्री को लगता है कि ये बॉडी में चिप लगाने की प्रक्रिया का हिस्सा है।

https://twitter.com/iVeenaKhan/status/1101908465939820545

बता दे की भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिंनदन हाल ही भारत वापसी हो चुकी हैं। पाकिस्तानी सेना की कैद में उनके साथ जो हुआ उसका खुलासा हो चुका है। अभिनंदन के अनुसार पाक सेना ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया। मानसिक प्रताड़ना जरुर दी गई थी। अब इसी बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने एक फोटो साझा किया है जिसमें दावा किया गया है कि अभिनंदन के शरीर में कोई चिप लगा दी गई है।

 

हालांकि उनका यह दावा सच्चाई से कोसों दूर है। क्योंकि भारत लौटने पर अभिनंदन की मेडिकल जांच की गई है और किसी भी तरह के संशय को दूर किया गया है। वीना मलिक इसी तरह के उकसाने वाले दावे भारत के खिलाफ करती रहती हैं। इससे पहले वह पीएम नरेन्द्र मोदी के बारे में भी बचकानी बातें कह चुकी हैं। वीना की ऐसी ही हरकतों की वजहों से उन्हें ना उनके देश में और ना ही भारत में कोई गंभीरता से लेता है। बता दे की वीना ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया। साथ ही इस शो में वीना और अश्मित पटेल की नजदीकियां काफी चर्चा का विषय रही।

Show More

Related Articles

Back to top button