Hindi

 ‘फुकरे’ स्टार वरुण शर्मा जल्दी ही नजर आने वाले है इस वेब सीरिज में.

वरुण शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म फुकरे से की थी. इस फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग को हर किसी ने पसंद किया. इसके बाद उन्होंने कई कॉमेडी फ़िल्मों  में काम किया है.

अब जल्दी हो वो एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं.  जो की जी 5 पर दिखाई जायेगी.The Story Varun Sharma नाम की इस वेब सीरिज के बारे में वरुण का कहना है कि ये वेब सीरिज दिखाएगी की कैसे उन्होंने मुंबई में एक्टर बनने के लिए स्ट्रगल किया. इस वेब सीरिज में दिखाया जायेगा कि किस तरह उन्होंने शुरूआती दिनों में  स्ट्रगल किया था. ये वेब सीरिज वरुण शर्मा की ही लाइफ से ही इंस्पायर है जिसमें वो खुद का ही  रोल कर रहे हैं.

 जैसा की आपको पता है कि आजकल बायो ग्राफी का दौर चल रहा है, वरुण से ये पूछने पर की अगर वो किसी की बायो ग्राफी बनाने का मौका मिले तो वो किसकी बायो ग्राफी करना पसंद करेंगे. इस पर वरुण ने कहा की वो क्रिकेटर युवराज सिहं की बायो ग्राफी करना चाहेंगे. क्यूंकि दोनों की शक्ल मिलती है.

गौरतलब है की जी 5 पर वरुण के अलावा सनी लिओन, स्वरा भास्कर, सुमित व्यास और शक्ति कपूर इन सभी की लाइफ से इंस्पायर स्टोरी दिखाई जायेगी.

यहाँ देखें ट्रेलर :

Show More

Related Articles

Back to top button