Hindi

कंगना रनौत की तारीफ में वरुण धवन ने कहा- ‘उनकी हिम्मत देख दंग रह जाता हूं’

एक्टर वरुण धवन दिनों अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कंगना रनौत की भी तारीफ की. वरुण धवन ने कंगना की तारीफ में कहा, “मैं कंगना की हिम्मत देखकर दंग रह जाता हूं.”

स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक, वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में कहा, “आजकल हर फिल्म के साथ कुछ ना कुछ विवाद जुड़ा होता है. फिल्म जुड़वा के दौरान भी हुआ. लेकिन मेरा मानना है कि फिल्म मणिकर्णिका के दौरान कंगना ने जैसे हिम्मत दिखाई वो तारीफ के काबिल है. अच्छा तरीका है. मैं कंगना की हिम्मत देखकर दंग रह जाता हूं. वो जिस तरह से विवादों से निपटती हैं वो काफी दमदार है.”

वरुण ने कहा, “मैं कंगना और करण के बीच के विवाद के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. करण और कंगना का विवाद तो टाइम पास (नेपोटिजम वाला विवाद ) चल रहा है, वह अलग है. अभी जो करण और कंगना का चल रहा है, उसमें मजा आ रहा है, यह उनका पर्सनल विवाद नहीं है.”

Show More

Related Articles

Back to top button