Hindi

जाने कब और किससे शादी करने वाले है वरुण धवन ?

वरुण धवन अपनी स्कूल फ्रेंड नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है. लेकिन अब खुद वरुण ने नताशा से अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ शो में पहुंचे वरुण ने नताशा के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.

https://www.instagram.com/p/Bp72zkBAE2b/?

अपनी लेडी लव के बारे में वरुण ने कहा, ‘मैं नताशा को डेट कर रहा हूं। हम कपल हैं। मैं उससे शादी करने की प्लानिंग कर रहा हूं।’ वरुण के इस जवाब पर करण ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘जिस दिन तुम्हारी शादी होगी, वह मेरे लिए बहुत इमोशनल पल होगा। मुझे लगेगा जैसे मैं अपना बेटा खो रहा हूं, उस दिन मैं ‘कभी खुशी कभी गम’ का थीम सॉन्ग ‘मेरी सासों में तू हैं समाया’ गाऊंगा। मैं और डेविड जी अपने हाथ में आरती की प्लेट भी लिए खड़े रहेंगे।’

https://www.instagram.com/p/Bl627i1Bhj5/

बता दें कि वरुण और नताशा कभी लंच तो कभी डिनर डेट्स पर अक्सर साथ नज़र आते रहते हैं. सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में भी दोनों साथ पहुंचे थे. हाल ही वरुण नताशा को घुमाने विदेश भी ले गए थे. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button