Hindi

गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग दिसंबर में शादी करेंगे वरुण धवन!

वरुण धवन फिल्मों और उनके काम के अलावा जिस चीज के लिए चर्चा में रहते हैं वह है नताशा दलाल के साथ उनकी रिलेशनशिप. दोनों के बारे में खबर है कि इसी साल दिसंबर में दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो वरुण-नताशा इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. हालांकि इस बारे में दोनों की ही तरफ से किसी तरह की जानकारी सीधे तौर पर नहीं दी गई है.

https://www.instagram.com/p/Bq2_5j8ABjb/?utm_source=ig_embed

 

शुरू में वरुण और नताशा साथ में कम ही नजर आया करते थे, लेकिन वक्त गुजरने के साथ दोनों ने न सिर्फ साथ में पब्लिक अपीयरेंस देना शुरू कर दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें खूब शेयर की जाने लगीं. वरुण ने नताशा के साथ रिश्ते पर सबसे ज्यादा खुलकर बात चैट शो कॉफी विद करण पर की थी. शो पर वरुण ने कहा था कि वह नताशा संग शादी की प्लानिंग कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button