Hindi

बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, हीरोइन ने भी लगाई लताड़

बोनी कपूर धीरे-धीरे अपनी पत्नी श्रीदेवी के निधन से उभर रहे हैं । उन्होंने पार्टी और ईवेंट में जाना शुरू कर दिया है । हाल ही में मुंबई में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में बोनी कपूर स्पॉट हुए। इस अवॉर्ड फंक्शन में उर्वशी रौतेला भी पहुंची थीं । उर्वशी ने बोनी के साथ पोज क्या दिया, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया ।

दरअसल, अवॉर्ड फंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । इसमें पहले उर्वशी मीडिया को पोज देती नजर आईं । उन्होंने बोनी को देखा तो वो उनसे मिलने पहुंच गईं । फिर दोनों ने साथ में पोज दिए । इसी दौरान बोनी ने उर्वशी की कमर पर हाथ थपथपाया और बाय बोलकर आगे बढ़ गया ।

अब ये वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स ने बोनी कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया । एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “क्या बोनी कपूर ने वाकई उर्वशी रौतेला के पीछे हाथ मारा या फिर मैं गलती कर रहा हूं।” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। फिर चाहे गलती से हुआ हो या फिर जानबूझकर किया गया हो।”

https://twitter.com/UrvashiRautela/status/1112750029444284416

 

अब उर्वशी ने वायरल हुए इस वीडियो पर यूजर्स को करारा जवाब दिया है । उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ‘भारत के एक मशहूर अखबार ने ये न्यूज छापी है । तुम लोग अब महिला सशक्तिकरण और आजादी की बात मत करना । तुम लोगों को ये भी नहीं पता है कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है ।’

https://twitter.com/deepsphy/status/1112940865536786432

https://twitter.com/NaughtyManilal/status/1112804618583433217

https://twitter.com/mr_kunalgupta/status/1112920563612377088

 

उर्वशी के इस ट्वीट से जाहिर है कि वो यूजर्स के ट्रोल करने पर काफी नाराज हैं । बोनी बॉलीवुड के एक सम्माननीय प्रोड़्यूसर हैं उनके बारे में ऐसी बातें सुनना उर्वशी को पसंद नहीं आया । उर्वशी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पगलापंती’ में नजर आएंगी । फिल्म को अनीस बजमी डायरेक्ट कर रहे हैं । फिल्म में अनिल कपूर और जॉन अब्राहम जैसे बड़े स्टार्स होंगे ।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button