Hindi

क्या उर्मिला मातोंडकर ने किया हिंदू धर्म काअपमान, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाली एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पर बीजेपी के वार तीखे हो गए हैं. बीजेपी लीडर ने उन पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था और उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ पवई पुलिस स्टेशन में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में अब उर्मिला मातोंडकर ने रिएक्ट किया है.

https://www.instagram.com/p/Bv6zkaLpUgs/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

 

उर्मिला ने कहा ‘मेरे खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई गई है वो एकदम निराधार है. ये सरासर गलत बयानी का मामला है और जिस शख्स ने मेरे खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है, वे बीजेपी के सदस्य हैं और उनके इरादे ठीक नहीं हैं. मैंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी द्वारा हिंदू धर्म के नाम पर जो फर्जी, बांटने वाली और हिंसक विचारधारा को फैलाया जा रहा है, उससे हमारे महान हिंदू धर्म का निरादर हो रहा है. हिंदू धर्म शांति और अहिंसा का धर्म है. मैं उस हिंदू धर्म में विश्वास करती हूं जो वसुदैव कुटुम्बकम और अहिंसा परमोधर्म में विश्वास करता है.’

https://www.instagram.com/p/Bv9sH_zp8s_/

 

उन्होंने आगे कहा ‘यही वो धर्म है जिसे हमारे महान लोकमान्य तिलक, गांधी जी, विवेकानन्द और सरदार पटेल जैसे लोगों ने प्रमोट किया है. मैं इस तरह के हिंदू धर्म में विश्वास रखती हूं और उस तरह के धर्म में विश्वास नहीं करती हूं जिसे बीजेपी फैलाने की कोशिश कर रही है. दुर्भाग्य से आज के दौर में बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ आवाज़ उठाना और सच बोलने को ऐसा बना दिया गया है कि जैसे आपने कोई गुनाह कर दिया हो. मैं बीजेपी की इस बेहद आक्रामक और गलत पॉलिसी की आलोचना करती हूं. सत्यमेव जयते’

https://www.instagram.com/p/Bv8dZ0mpBK5/

 

गौरतलब है कि फिलहाल उर्मिला चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. कांग्रेस ने उन्हें मुंबई नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया है. यह वही सीट है जहां से 2004 में गोविंदा ने चुनाव लड़ा था. मुंबई नॉर्थ से बीजेपी ने मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी को टिकट दिया है. गोपाल शेट्टी ने पिछले चुनाव में कांग्रेस के संजय निरुपम को शिकस्त दी थी.

Show More

Related Articles

Back to top button