उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली.
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी सितारों को अपने साथ जोड़ने का अभियान चला रही है. टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के बाद बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी की सदस्यता ले ली. खबर है कि उन्हें मुंबई नॉर्थ से पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. हालांकि, चुनाव लड़ने की बात पर कांग्रेस ने सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया.
Welcome to the congress family! #UrmilaMatondkar #womenpower @INCIndia @RahulGandhi @milinddeora pic.twitter.com/qq453hi8jn
— Rukshmanii Kumari (@KumariRukshmani) March 27, 2019
उर्मिला के पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने की. पार्टी में स्वागत करते हुए सुरजेवाला ने बताया, पार्टी की सदस्यता लेने से पहले उर्मिला ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात की. उन्होंने पार्टी के प्रति अपने समर्पण और विश्वास को जताया. वे युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत रही हैं.
Actress #UrmilaMatondkar Ji joined Congress Party in the presence of Rahul Gandhi ji. Jai Congress. pic.twitter.com/0Ej73lC6Hp
— Manoranjan Rout (@Manoranjan_INC) March 27, 2019
उर्मिला के साथ मुंबई कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम भी मौजूद थे. उर्मिला ने कहा, “मैंने चुनाव लड़ने के लिए राजनीति में नहीं की है. मैंने समाज सेवा के मकसद से पार्टी ज्वाइन की है.”
https://twitter.com/i_theindian/status/1110833314892599296
उर्मिला ने कहा, “मुझे लगता है कि पांच वर्ष में मोदी सरकार में जिस तरह से व्यवस्थाओं को देखा गया उनके उदाहरण देना मुश्किल हो जाएगा. उदाहरण बताने में रात निकल जाएगी. अलग अलग क्षेत्रों के उदाहरण बहरे पड़े हैं. बेरोजगारी बढ़ गई है. अगर आपके पास विकल्प नहीं है तो लोग कहा जाएंगे.”
Urmila Matondkar joins Congress in presence of party President Rahul Gandhi pic.twitter.com/7xOcwsSBn1
— ANI (@ANI) March 27, 2019
उर्मिला ने आजादी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी सबको साथ लेकर चलते हैं. उनमें सबको साथ लेकर चलने की क्षमता भी है. मैं समझती हूं कि नेता ऐसा होना चाहिए जो सबको साथ लेकर चले. मेरे ख्याल से राहुल गांधी से बड़ा नेता कोई नहीं हो सकता.”
It’s official!
Maharashtrian मुली joins @INCIndia ✋
Likely to contest from Mumbai North Constituency against BJP's Gopal Shetty.#UrmilaMatondkar @INCMumbai pic.twitter.com/KREtdCPsS9
— Khabar Bar (@Khabar_Bar) March 27, 2019
उर्मिला के चुनाव लड़ने को लेकर भी सवाल हुए. इस पर सुरजेवाला ने कहा, “कौन कब कहां से चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला राज्य इकाई, चुनाव समिति और पार्टी हाईकमान की ओर से लिया जाएगा.