उर्मिला मातोंडकर ने नॉर्थ मुंबई से फाइल किया नॉमिनेशन, प्रिया दत्त ने भी भरा पर्चा
नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट के लिए कॉग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर ने पर्चा दाखिल किया. नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट सें कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर का मुकाबला बीजेपी के गोपाल शेट्टी के साथ होगा. वहीं पूर्व सांसद और सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने भी अपना नामांकन भर दिया है.
Mumbai: Actor turned politician Urmila Matondkar conduct a road show after filing her nomination as Congress candidate from Mumbai North parliamentary constituency,says "Safar bahut lamba hoga aur mujhe poori ummeed hai achha hoga. I'm very confident, I can feel people's support" pic.twitter.com/PqlAKujl8c
— ANI (@ANI) April 8, 2019
सोमवार सुबह मुंबई के बांद्रा कलेक्टर ऑफिस में उर्मिला ने नामांकन दाखिल किया. बॉलीवुड अदाकारा उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उने नॉर्थ मुंबई लोकसभी सीट के लिए टिकट दिया गया है. उर्मिला ने बीते महीने कांग्रेस ज्वाइन की थी. जिसके अगले ही दिन उनके टिकट की घोषणा कर दी गई थी.
Mumbai: Priya Dutt (MP candidate from Mumbai Northwest) along with Sanjay Dutt arrives at Bandra Collector Office to file her nomination. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/B8N7nxnRFc
— ANI (@ANI) April 8, 2019
वहीं इसके कांग्रेस की नॉर्थ सेंट्रल मुंबई की उम्मीदवार प्रिया दत्त ने भी अपना पर्चा दाखिल कर दिया है. प्रिया दत्त के साथ उनके भाई बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी मौजुद थे. पहली बार संजय दत्त अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ दिखे.
वहीं पर्चा दाखिल करने के बाद प्रिया दत्त ने अपने जीत का दावा किया है. संजय दत्त ने कहा की यह नॉर्थ सेंट्रल मुंबई मेरे पिता सुनील दत्त की सीट रही है , मेरे पिता ने यहां काम किया है. साथ ही मेरी बहन प्रिया ने भी यहां के लोगों के लिए काफी काम किया है. मैं हमेशा अपने बहन प्रिया के साथ रहा हूं, वह चुनाव जीते यह मैं प्रार्थना करता हूं.