Hindi

उर्मिला मातोंडकर मुंबई नॉर्थ से लड़ेंगी चुनाव तो प्रोड्यूसर अशोक पंडित बोले- ‘जमानत भी नहीं बचा पाएंगी’

उर्मिला मातोंडकर ने ऐलान कर दिया है कि वे कांग्रेस की टिकट पर मुंबई नॉर्थ से चुनाव मैदान में उतरेंगी. हाल ही में कांग्रेस में शामिल उर्मिला मातोंडकर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. इस तरह मुंबई नॉर्थ सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. लेकिन जैसे ही उर्मिला मातोंडकर ने सोशल मीडिया पर अपनी चुनावी सीट का ऐलान किया वैसे ही Twitter पर रिएक्शन आने भी शुरू हो गए. फिल्म प्रोड्यूसर और सोशल मीडिया पर एक्टिव अशोक पंडित ने तंज कसते हुए कहा कि उर्मिला मातोंडकर चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगी

https://www.instagram.com/p/BviUU1MpHNZ/

कांग्रेस नेता और बॉलीवुड एक्टर उर्मिला मातोंडकर ने इंस्टाग्राम पर लिखाः ‘राहुलजी और एआईसीसी मुझ पर भरोसा जताने और मुंबई नॉर्थ से प्रत्याशी बनाने के लिए शुक्रिया. जय हिंद.’ इस तरह बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने अपने संसदीय क्षेत्र का ऐलान किया. वैसे भी लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मुंबई नॉर्थ सीट से ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा.

https://twitter.com/ashokepandit/status/1111510388418306048

वहीं, ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने उर्मिला मातोंडकर को लेकर ट्वीट कियाः ‘हाल ही में बड़े फिल्मी सितारे थिएटरों में भीड़ खींचने में नाकाम रहे हैं क्योंकि दर्शक उनके काम से खुश नहीं थे. ऐसे सेलेब्रिटिज को टिकट देना जिन्हें जन सेवा का कोई अनुभव नहीं है, उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी. समय बदल चुका है. उर्मिला मातोंडकर इसका क्लासिक उदाहरण होंगी.’ इस तरह अशोक पंडित ने उर्मिला मातोंडकर पर निशाना साधा है. लेकिन मुंबई नॉर्थ सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button