Hindi

कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी उर्मिला मातोंडकर !

कांग्रेस पार्टी उत्तर मुंबई संसदीय सीट से चौंकाने वाला उम्मीदवार उतार सकती है. कांग्रेस में इस सीट से बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को लड़ाने की चर्चा चल रही है. बॉलीवुड में उर्मिला ‘छम्मा छम्मा’ और रंगीला ‘गर्ल’ के नाम से जानी जाती हैं.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस में उर्मिला को पार्टी में शामिल करके उन्हें लोकसभा का टिकट देने की तैयारी चल रही है. वैसे इस सीट से कांग्रेस में पहले से ही शामिल बिग-बॉस फेम शिल्पा शिंदे और असावरी जोशी भी चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक बताए जा रहे हैं. बता दें कि बीजेपी ने अपने मजबूत गढ़ में मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी फिर एक बार उम्मीदवार बनाया है.

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कई कलाकारों और खिलाड़ियों को मौका दिया है. कांग्रेस भी कलाकारों और चर्चित हस्तियों को पार्टी में शामिल करने की कोशिशों में लग गई है. इससे पहले सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button