News & Gossip

विक्की कौशल की ‘उरी’ इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर बनीं , 10 दिन में कमा लिए 100 करोड़

विक्की कौशल के अभिनय से सजी उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने दूसरे हफ्ते नया रिकॉर्ड बनाया। वीकेंड पर इसने धुआंधार कमाई की है. फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त फायदा मिल रहा है, जिसका नतीजा इसके कलेक्शन पर देखने को मिला.

उरी ने रिलीज के पहले वीकेंड पर जहां 35.92 करोड़ की कमाई की थी वहीं दूसरे वीकेंड पर इसका बिजनेस 37.25 करोड़ के करीब रहा। ऐसा कम ही होता है जब हर दिन बीतने के साथ फिल्म का कलेक्शन भी बढ़ता जाए. उरी से पहले 2015 में रिलीज हुई फिल्म दम लगा के हइशा के साथ भी ऐसा ही हुआ था जब दूसरे वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन ज्यादा रहा.

उरी ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 7.75 करोड़, शनिवार को 13 करोड़ और रविवार को रिकॉर्ड 16.25 करोड़ रुपए कमाए। बीते 10 दिन में उरी ने कुल 108.49 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इस तरह ये साल की पहली फिल्म बन गई है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

फिल्म का कलेक्शन अभी तक जिस तरह हो रहा है अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म कुल 175 करोड़ तक कमा सकती है। अगले हफ्ते उरी के सामने चुनौतियां भी होंगी। 25 जनवरी को कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी रिलीज होगी। भारी भरकम बजट में बनी कंगना रनौत की इस फिल्म की काफी चर्चा है। मणिकर्णिका के रिलीज के बाद उरी की रफ्तार धीमी पड़ सकती है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1087226939318779904

25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को करीब 800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम और परेश रावल का मुख्य रोल है। फिल्ल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। सितंबर 2016 को आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया था।

Related Articles

Back to top button