विक्की कौशल की ‘उरी’ बनी साल की पहली हिट फिल्म, जाने 6 दिन की कुल कमाई
सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित वॉर ड्रामा उरी की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। धुआंधार कमाई के बाद ये फिल्म साल 2019 की पहली हिट बन गई गई है. उरी को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है ऐसे में माना जा रहा है आने वाले दिनों में भी इसकी अच्छी कमाई का सिलसिला जारी रह सकता है.
#UriTheSurgicalStrike is sensational… Crosses ₹ 60 cr… En route ₹ 100 cr Club… Is a SUPER-HIT. On course to be a BLOCKBUSTER… Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr, Sun 15.10 cr, Mon 10.51 cr, Tue 9.57 cr, Wed 7.73 cr. Total: ₹ 63.54 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2019
तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही.शुक्रवार को फिल्म ने 8.20 करोड़, शनिवार को 12.43 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 10.51 करोड़ और मंगलवार को 9.57 करोड़ का कलेक्शन किया है। बुध बार को फिल्म ने 7.73 करोड़ का बिजनेस किया इस तरह फिल्म ने अभी तक कुल 63.54 करोड़ का बिजनेस किया है.
बता दें कि विक्की कौशल के साथ फिल्म में यामी गौतम और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। विक्की कौशल के एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को करीब 800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.सितंबर 2016 को आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया था.