Hindi

‘लुप्त’ फिल्म का ट्रेलर डरा रहा है,रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म के लिए हो जाइये तैयार

हॉरर जॉनर की नई फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का नाम है लुप्त. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इसमें एक बच्ची को शैतानी ताकत की गिरफ्त में दिखाया गया है.

फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसे कुछ परछाइयां या लोग दिखाई देते हैं जो वास्तव में हैं नहीं. अपनी इस समस्या को लेकर जब वह साइकैट्रिस्ट के पासा जाता है तो वहां सलाह मिलती है कि कम नींद की वजह से वो इस तरह परेशान हो रहा है. उसे ब्रेक की जरूरत है.

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में जावेद जाफरी, विजय राज, करण आनंद, निकी वालिया, मीनाक्षी दीक्षि‍त और ऋषभ चड्ढा हैं. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं प्रभुराज और इसे प्रोड्यूस किया है हनवंत खत्री और ललित किरी ने. ये फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होने जा रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button