‘तांडव’ विवाद के मामले में मुंबई पहुंची UP पुलिस, सीरीज़ से जुड़े लोगों से कर सकती है पूछताछ
Amazon Prime की वेब सीरीज़ ‘तांडव’ पर विवाद इतना बढ़ गया है कि अब उत्तर प्रदेश की पुलिस इस मामले में पूछताछ करने जा रही है. सीरीज़ के निर्माताओं के खिलाफ पहले ही लखनऊ में एक केस दर्ज किया जा चुका है, जिसके बाद बुधवार को यूपी पुलिस मुंबई पहुंची है. जानकारी है कि पुलिस यहां पर सीरीज़ से जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है.
मुंबई पहुंची लखनऊ पुलिस टीम में चार सदस्य शामिल हैं. जानकारी है कि यह टीम वेब सीरीज़ की कास्ट और क्रू के लोगों से पूछताछ कर सकती हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार की ही सुबह एक ट्वीट कर कहा था कि सीरीज़ के निर्माताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था कि ‘वेब सीरीज़ ‘तांडव’ के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और कलाकारों ने सामाजिक सौहार्द्रता बिगाड़ने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अपराध किया है, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.