Hindi

बरैली की रहने वाली इस लड़की ने जीता मिस UK का टाइटल, खिताब जीतते ही हाथ आया ये बड़ा ऑफर

एक छोटे से शहर की लड़की इतना सब कर जायेगी किसी ने सोचा भी नहीं था. जी हाँ हम बात कर रहे हैं उत्तरप्रदेश की रहने वाली नेहा राज के बारें में जिन्होंने अपने सपने को सकार कर लिया है. जी हाँ नेहा का बचपन का सपना था की वो अपने देश को रिप्रेजेंट करने से पहले स्टेट को रिप्रेजेंट करे और उन्होंने कर भी दिखाया है.

रे फाउंडेशन (MISS UK COMPITION) – हाल ही में रे फाउंडेशन ने मिस उतराखंड कॉम्पीटिशन का आयोजन किया था. इस कॉम्पीटिशन में अनेक राज्यों की लड़कियों ने हिस्सा लिया था जैसे रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, चंपावत, हल्द्वानी, नैनीताल बागेश्वर, देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार.  यह कॉम्पीटिशन दो ऐज ग्रुप में था एक 13-17 और 17-28 वर्ष की लड़कियों के लिए था.

नेहा ने जीता 17-28 का कॉम्पीटिशन – नेहा ने बताया की उसका एक सपना पूरा हो गया है. यह कॉम्पीटिशन जितना उसके लिए एक सपना था जो आज पूरा हो गया है. यहाँ जितने के बाद उन्हें इनाम के रूप में मलेशिया जाने का मौका मिला है. हो सकता है अगले महीने हम मलेशिया के टूर पर जाएँ.

नेहा को जीतते ही मिला बड़ा ऑफर – नेहा बताती है की उसने कभी सोचा भी नहीं था की उसे किसी टीवी शो में भी जगह मिल जायेगी. पर यह कॉम्पीटिशन जीतते ही उन्हें लाइफ ओके के एक टीवी सीरियल में काम करने का ऑफर भी मिला है. नेहा कहती है की यह उसके लिए बहुत बड़ी बात है.

मिहिर खान ने दिया ऑफर – नेहा बताती है की उसे मिहिर खान ने उन्हें टीवी सीरियल के लिए ऑफर दिया है , उन्होंने चार लड़कियों को चुना था उनमे से एक नेहा है. नेहा कहती है यह सब उन्हें एक सपना सा लगता है.

भाई के एक्सीडेंट के बाद कर रही है बेटे का रोल – नेहा कहती है की 2014 में उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया था. और उनके भाई की मौत हो गई थी. भाई के जाने के बाद मम्मी पापा का ख्याल मैं ही रखती हूँ. और एक बेटी के रूप में एक बेटे का रोल निभा रही हूँ.

ऐश्वर्या और प्रियंका है रोल मॉडल – नेहा कहती है की यूँ तो बॉलीवुड में वो अनेक अभिनेत्रियों की फैन है पर अगर उनकी कोई रोल मॉडल है तो वो है प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय.

 

Show More

Related Articles

Back to top button