Hindi

‘आंख मारे’ गाने पर इन दो लड़कियों के सेक्सी डांस ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, आपने देखा क्या ?

भले ही बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक डांसर्स हो, लेकिन जब आम लोगों के डांस की बात आती है तो सीन कुछ अलग होता है। ये कलाकार अपने डांस से बड़े से बड़े स्टार्स को भी पीछे छोड़ देते हैं. आपने पहले करिश्मा कपूर और अब सारा अली खान का गाना आंख मारे को तो इंटरनेट पर वायरल होते तो जरूर सुना होगा लेकिन आम लड़कियों का डांस रातों-रात वायरल हो जाएगा ये तो शायद उन दो लड़कियों को भी पता नहीं होगा.

जी हां ‘आंख मारे’ गाने पर दो लड़कियों का जबर्दस्त डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Funk n Fusion Squad नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। इस वीडियो को इसी महीने 12 तारीख को अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

 

ये गाना बॉलीवुड रणवीर सिंह और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिंबा’ का है। ये मूवी इसी महीने 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सिंबा’ में एक बार फिर पुराने गाने के रीमेक किया गया है. Funk N Fusion Squad नाम के यूट्यूब चैनल पर और भी कई गानों पर डांस वीडियो अपलोड किया गया है जो कमाल का है.

 

बता दें फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ में इस गाने को गायक कुमार सानू और कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज दी थी। लेकिन नए वर्जन को मीका सिंह और नेहा कक्कड़ ने गाया है। पहले ये गाना करिश्मा कपूर और बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी पर फिल्माया गया था। यह उनकी डेब्यू फिल्म तेरे मेरे सपने का पॉपुलर और हिट गाना था। यह फिल्म 6 दिसंबर 1996 में रिलीज हुई थी.

यहाँ देखें वीडियो :-

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button