Hindi

सिद्धू के जाने पर भी कम नहीं है गुस्सा, इस वजह से अब तक नाराज हैं लोग सोनी टीवी से

पूर्व क्रिकेटर-राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से बाहर निकाल दिया गया. शो में अब उनकी जगह अब अर्चना पूरन सिंह दिखाई देंगी. सोनी टीवी ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर भी की है. लेकिन, टीवी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि सिद्धू को वास्तव में शो से बाहर निकाला गया है या फिर कुछ एपिसोड के लिए अर्चना के साथ टाइअप किया गया है. इस बात को लेकर ट्विटर पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. लोग ट्विटर अनसब्सक्राइब सोनी टीवी की मुहिम चला रहे हैं.

https://twitter.com/yadavbrajkishor/status/1097063101395075078

ट्विटर पर लोगों ने लिखा- अगर चैनल सिद्धू को लेकर ऑफिशिएल जानकारी नहीं देता है तो वह चैनल को अनसब्सक्राइब कर देंगे और एप को भी फोन से डिलीट देंगे. एक यूजर ने लिखा- जब तक ऑफिशियली नहीं बताओगे तब तक तुम्हारे चैनल को अनसब्सक्राइब कर देंगे. दूसरे यूजर ने लिखा- अगर सिद्धू आपके शो में बने रहेंगे तो हम आपके चैनल का बायकॉट करेंगे.

https://twitter.com/mwh_Pramod/status/1097149164700528640

तीसरे यूजर ने सोनी टीवी के पोस्ट पर रिप्लाई किया- जब तक सोनी टीवी यह न बता दे कि उसने सिद्धू को शो से बाहर निकाल दिया है तब चैनल को इस चैनल को अनसब्सक्राइब करें और सोनी लिव एप को भी डिलीट करें. इसी तरह कई ट्विटर यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया.

https://twitter.com/BibiZunera/status/1096692707592990722

https://twitter.com/jignapatelkkr1/status/1097388434531012609

 

आपको बतादे दें की पूर्व क्रिकेटर-राजनेता सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में कहा था, ”क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?’ ये एक बेहद कायराना हमला था. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए.” उनके इस बयान पर लोगों ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्हें कपिल शर्मा से बाहर निकलाने की मांग भी रखी.

Show More

Related Articles

Back to top button