Hindi

प्रेग्नेंट हैं नेहा धूपिया, 3 महीने पहले इसीलिए की थी जल्दी बाजी में शादी !

नेहा धूपिया बीते दिनों अचानक शादी करने की खबरों से चर्चा में आई थीं. उन्होंने अपने दोस्त अंगद बेदी से गुरुद्वारे में कुछ लोगों की मौजूदगी में शादी की थी. इसके बाद कई बार ये अफवाह भी सामने आई कि वह मां बनने वाली हैं. लेकिन इस तरह के किसी भी सवाल पर नेहा और अंगद ने कभी कोई जवाब नहीं दिया. अंगद कई बार इन सवालों पर गुस्सा होते नजर आए. मगर अब इस अफवाह से परदा उठ गया है.

https://twitter.com/NehaDhupia/status/1032972143280181248

नेहा धूपिया मां बनने वाली हैं. खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में अंगद बेदी औऱ नेहा प्रेग्नेंसी फोटो शूट कराते दिख रहे हैं.

फेमिना मिस इंडिया 2018 के एक इवेंट में नेहा पति अंगद बेदी के साथ पहुंची थीं. यहां पर उनके बढ़े हुए वजन  ने सबका ध्यान खींचा था. आखिर इतने कम वक्त में नेहा एकदम से मोटी कैसे हो सकती हैं. अब उनके फैंस को भी इसका जवाब मिल गया है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button