Hindi

इन टीवी कलाकारों की पहली सैलरी थी इतनी कम, जानकर आप यकीन नहीं करोगे

आपने अनेक आर्टिकल पढ़े होंगे की यह टीवी स्टार एक दिन में इतने कमाते हैं. या फिर एक साल में इतने कमाते हैं. पर शायद ही आपने यह कहीं पढ़ा होगा की इन टीवी कलाकारों की पहली कमाई कितनी थी. शायद आपके दिल में इनकी कमाई जानने की लालसा होगी पर हम आपको इन मशहूर टीवी अभिनेता और अभिनेत्रियों की पहली कमाई के बारें में बता रहे हैं.

दिव्यंका त्रिपाठी – दिव्यंका त्रिपाठी को आज पूरी दुनिया जानती है. दिव्यंका ने बहुत ही कम समय में अपनी एक खाश पहचान बना ली है,कभी आईपीएस बनने की चाह रखने वाली दिव्यंका ने कभी सोचा भी नहीं होगा की वो एक मशहूर टीवी अभिनेत्री बन जायेगी. दिव्यंका ‘यह है मोहब्बते’ टीवी शो में इशिता भल्ला का रोल कर रही है. शायद आपको हैरानी होगी की इनकी पहली कमाई सिर्फ 250 रूपए थी.

आशा नेगी – नच बलिये सीजन 6 जीतकर पहचान बनाने वाली आशा नेगी ने टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग का तहलका मचा दिया है. शायद आपको यह जानकार हैरानी होगी की आशा ने कभी 3500 रूपए महिना देने वाली एक कॉल सेंटर में जॉब की थी.

हीना खान – हीना खान की जिन्दगी में कहीं पर भी स्ट्रगल नहीं है, क्योंकि वो खानों में खान आमिर खान की बहन है. खैर आपको बता दूँ की हीना एक कंपनी में जॉब करती थी और उन्हें हर महीने के 45000 रूपये मिलते थे. यह उनकी पहली कमाई थी और जब इस कमाई के बारें में उनके घर वालों को पता चला तो सब खुश हुए थे.

सोनी सिंह – बिग बॉस से पहचान बनाने वाली सोनी सिंह की पहली कमाई सिर्फ 2500 रुपये थी. सोनी बताती है की उन्होंने सिर्फ 2500 रूपए के लिए पुरे एक महीने काम किया था. और यह डी डी नेशनल चैनल की तरफ से आई थी.

मोहम्मद नाजिम – आज यह चेहरा अपने असली नाम से नहीं जाना जाता है. हर कोई इन्हें अहम मोदी के नाम से जानते है. स्टार प्लस के शो ‘साथ निभाना साथिया’ में काम करने वाले अहम यानी मोहम्मद नाजिम की पहली सैलरी 6 हजार रुपये थी.

 

Show More

Related Articles

Back to top button