Hindi

यह टीवी एक्टर्स शो में निभाते है भाई-बहिन का रोल, असल जिन्दगी में करते है एक दुसरे को प्यार

अगर हम किसी के साथ हमेशा रहते हैं तो जाहिर सी बात है की हमारी नजदीकियां बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. धीरे धीरे हम अपनी बातें भी उनके साथ शेयर करने लग जाते हैं. और ऐसे में टीवी शो में काम करने वाले अनेक कलाकारों की बात की जाए तो वो अपने परिवार से दूर आकर टीवी शो में काम करते हैं. ऐसे में साथ में काम करने वाले कलाकरों के साथ नजदीकियां तो उनकी भी बढ़ जाती है. आज हम उन्ही कलाकारों के बारें में बताने वाले हैं जो एक ही शो में काम करते हैं. इतना ही नहीं शो में भाई और बहिन का रोल निभाते हैं पर असल में टीवी की दुनिया से बाहर वो एक दुसरे से प्यार करते हैं. आज हम ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारें में यहाँ बताने वाले हैं.

किरण करमाकर और रिंकू घोष – कहानी घर घर की में एक साथ करने वाले रिंकू और किरण इस शो में भाई और बहिन का रोल निभाया था. पर सच तो यह है की यह आपस में पति पत्नी है. इन्होने 2001 में शादी की थी.

शिविन नारंग और दिंगगना सूर्यवंशी – एक वीर की अरदास वीरा टीवी सीरियल में भाई और बहिन की जोड़ी से फेमेश हुए शिविन नारंग और दिंगगना सूर्यवंशी एक दुसरे को डेट कर रहे हैं. वैसे दुनिया की नजर में यह एक भाई बहिन की जोड़ी लगती है क्योंकि सभी ने इन्हें इसी रूप में देखा है पर सच क्या है यह ही जानते हैं.

अदिति भाटिया और अभिषेक वर्मा – यह है मोहब्बते में रूही  बनी अदिति और उनके भाई बने अभिषेक दोनों टीवी की स्क्रीन पर भाई और बहिन नजर आते हैं. पर इनका सोशल अकाउंट कुछ और ही कह रहा है. ऐसा लगता है की यह भी एक दुसरे को डेट कर रहे हैं.

रोहन मेहरा और कांची सिंह – ये रिश्ता क्या कहलाता है   में भाई बहन का रोल कर रहे रोहन मेहरा और कांची सिंह असल में एक दुसरे से मोहब्बत करते हैं. और यह बात रोहन ने खुद स्वीकार की है बिग बॉस के घर में.

रिया शर्मा और मयंक वर्मा – तू सूरज मैं सांझ पीया जी में नजर आने वाले दोनों भाई बहन यानी कनक राठी और वेद राठी असल में एक दुसरे को डेट कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button