HindiTV Shows

तारक मेहता को तो मिल गए नए डॉक्टर हाथी, आ रहे हैं इस दिन, हो जाइये तैयार

जैसे की आपको पता ही है कि कुछ महीने पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक सबसे इम्पॉर्टनेट किरदार डॉ हाथी का निधन हो गया था. उनकी मृत्यु के बाद उनका रोल कौन करेगा इस पर कई समय से चर्चा चल रही थी.

पहले कहा जा रहा था की डॉ हाथी का रोल मशहूर एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक करने वाले हैं पर सतीश ने ये रोल करने से मना कर दिया क्यूंकि वो लागतार फिल्मे कर रहे हैं.

अब डॉ हाथी का रोल कौन करने वाले हैं इस पर मोहर लग गयी है.

शो में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आज़ाद के निधन के बाद जब उनकी जगह खाली हो गई थी तो शो में पूरे हाथी परिवार को ही कुछ समय के लिए हटा दिया गया। हाल ही में निर्मल सोनी को हाथी के रोल के लिए फाइनल किया गया।वो इस सीरियल की शुरुआत में हाथी का ही किरदार निभाते थे। इन दिनों शो के जो नए प्रोमो चल रहे हैं उसमें हाथी परिवार के आगमन की सूचना दी जा रही है। गोकुलधाम में इस बार की गणपति की पूजा डॉक्टर हाथी और उनकी पत्नी कोमल करेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button