Hindi

होली पार्टी के दौरान नशे में निया शर्मा ने जमाई राजा की उनकी को-स्टार रह चुकींरेहाना पंडित को सबके सामने Kiss कर लिया.

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्डनेस और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वे एशिया की सबसे सेक्सी महिला भी रह चुकी हैं. टीवी सीरियल के बाद बोल्ड सीन से भरी वेब सीरीज से तहलका मचा चुकीं निया शर्मा की धमाकेदार होली पार्टी वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ ही कुछ तस्वीर भी सामने आई हैं जिनमें निया शर्मा दूसरी एक्ट्रेस को किस करती नजर आ रही हैं. ये एक होली पार्टी के दौरान हुआ है.

ये वीडियो और तस्वीरें निया शर्मा के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. शेयर करते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. निया शर्मा का ये अंदाज देखकर फैंस भी हैरान रह गए. दरअसल, होली के मौके पर टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने जमकर मस्ती की. होली पार्टी के दौरान निया और सीरियल जमाई राजा की उनकी को-स्टार रह चुकीं रेहाना पंडित साथ में मीडिया से बात करने आईं. दोनों ने कैमरे पर एक दूसरे के सामने लिपलॉक किस किया.

https://www.instagram.com/p/BvULV0oFVP7/?utm_source=ig_embed

ये पहला मौका नहीं है जब निया ने रेहाना को इस तरह किस किया हो इससे पहले जमाई राजा के सेट पर भी दोनों किस करने की वजह से चर्चा में आई थीं. निया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/BvUK7-KFS4C/

इससे पहले निया ने उस वक्त भी खूब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने वेब सीरीज ट्विस्टेड की को-स्टार ईशा शर्मा को ऑन स्क्रीन किस किया था.

https://www.instagram.com/p/BvPJSJOliO2/

 

बता दें कि निया शर्मा ने टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत काली- एक अग्निपरीक्षा से की थी लेकिन निया को पहचान ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ सीरियल से मिली. वहीं जी टीवी के सीरियल ‘जमाई राजा’ के बाद निया शर्मा मशहूर हो गईं. निया इसके बाद खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आई थीं.

 

Show More

Related Articles

Back to top button