Hindi

The Kapil Sharma Show के सेट पर ऐसे मना कपिल शर्मा का बर्थडे

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा अपने अंदाज के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर हैं. लोग दूर-दूर से उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखने के लिए आते हैं.

https://www.instagram.com/p/BvuVGUUgz09/

 

अब जब उनके फैन्स इतना कुछ कर सकते हैं तो कपिल की टीम भी कहां कम है. तभी तो बर्थडे के दो दिन पहले ही सेट पर कप्पू शर्मा का बर्थडे मनाया गया. यूं तो कपिल का बर्थडे आज यानी कि 2 अप्रैल को है. लेकिन फैन्स के साथ उनका बर्थडे 31 मार्च वाले एपिसोड में मनाया गया.

https://www.instagram.com/p/BvvJkvqgs7E/

 

इस खास एपिसोड में कपिल शर्मा के साथ गणेश आचार्य और रेमो डिसूजा थे. इस बर्थडे सेलिब्रेशन की हाईलाइट दो केक थे. ये दोनों केक कपिल के लिए नहीं थे.

इनमें से एक केक रेमो के लिए था. क्योंकि कपिल और रेमो को बर्थडे एक ही दिन होता है. अचानक शो पर ये सरप्राइज पाकर कपिल और रेमो दोनों ही काफी हैरान थे.

https://www.instagram.com/p/BvrF51XngCP/

 

पूरी टीम ने साथ मिलकर केक काटा और कपिल-रेमो को विश किया.

https://www.instagram.com/p/BvuY59fAMVN/

 

शो पर तो बर्थडे मन गया. फिलहाल कपिल का बर्थडे ट्विटर पर छाया हुआ है. कपिल शर्मा के फैन्स के अलावा उन्हें एक स्पेशल दोस्त की तरफ से मैसेज आया है. ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि सनी लियोनी है. सनी ने कपिल को विश करते हुए हैप्पी बर्थडे लिखा. तो कपिल ने भी उन्हें रिप्लाई करते हुए ‘थैंक्स सनी’ कहा.

Show More

Related Articles

Back to top button