Hindi

‘तूं चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ गाना बहुत बार सूना होगा पर गाने के बारें में यह सब शायद आपको नहीं पता हो !

अक्षय कुमार और रवीना टंडन का गाना ‘तूं चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ जब भी बजता है तो मानो हमें डांस करने के लिए उत्साहित कर देता है। इस गाने के अनेक मतलब भी निकाल दिए जाते है पर यह गाना है भी बहुत ख़ास। इस गाने को सुनने के बाद और इस गाने के बाद ही रविना टंडन को हर एक इंसान जानने लग गया है। रवीना टंडन ने अनेक फिल्मों में काम किया है पर यह गाना उनकी जिन्दगी बदलने वाला साबित हुआ है।

जल्द आने वाला है इस गाने का रिमेक्स – खबरों की माने तो इस गाने का रिमेक्स एक बार फिर आने वाला है। इस बार इस गाने का अवतार बहुत अलग होता पर लोगों के दिल में आग एक बार फिर लगा देगा। खबरों की माने तो इसमें एक बार फिर रविना और अक्षय नजर आ सकते है।

यह गाना अब्बास-मस्ताना की फिल्म में नजर आएगा – खबरों की माने तो अब्बास मस्ताना की आने वाली फिल्म ‘मशीन’ में यह गाना एक बार फिर अपना अवतार दिखाएगा। खैर इस गाने के बारें में कुछ रोचक बाते जो आप जानते भी हो और नहीं भी ।। तो पढ़ते है !

1 2 3 4Next page
Show More

Related Articles

Back to top button