Bigg BossHindi

TRP Rating: में बिग बॉस 12, टॉप -10 से बाहर, अब तक का सबसे बड़ा फ्लॉप सीज़न

टीवी सीरियल्स की टीआरपी के मामले में इस हफ्ते फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिले. इस हफ्ते कौन बनेगा करोड़पति जहां टॉप 10 में शामिल रहा, वहीं बिग बॉस 12 बाहर हो गया.

नवंबर वन पर कलर्स का सीरियल नागिन 3 है. दूसरे नंबर पर कुंडली भाग्य और तीसरे पर इंडियन आइडल है. वहीं कुमकुम भाग्य ने चौथे नंबर पर और पांचवें पर कुल्फी कुमार बाजेवाला ने बाजी मारी है.

पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है छठवें नंबर पर है. वहीं सातवें नंबर पर अमिताभ बच्चन का केबीसी है. इसी के साथ इस क्विज कॉन्टेस्ट का 10वां सीजन समाप्त हो गया.

आठवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा, नौवें पर राधाकृष्णन और दसवें पर गुड्डन तुमसे न हो पाएगा. 11वें नंबर पर तुझसे है राब्ता और 12वें पर कसौटी जिंदगी की है.

टीआरपी में कौन सा सीरियल कहां

1. नागिन

2 कुंडली भाग्य

3 इंडियन आइडल

4 कुमकुम भाग्य

5 कुल्फी कुमार बाजेवाला

6 ये रिश्ता क्या कहलाता है

7 कौन बनेगा करोड़पति ग्रैंड फिनाले

8 तारक मेहता का उल्टा चश्मा

9 राधाकृष्ण

10 गुड्डन तुमसे न हो पाएगा

Show More

Related Articles

Back to top button