Hindi

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज, एंटरटेनमेंट का डबल डोज

विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पटाखा’ का ट्रेलर तो वैसे काफी पहले ही रिलीज हो चूका है जो की लोगों को बहुत ही ज्यादा पंसद आया है,मगर अब इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी को रिलीज किया जा चुका है जिस में जबरदस्त एंटरटेनमेंट का अच्छा डोज है.

यह दो बहनों की कहानी है जो हरदम झगड़ा करती रहती हैं। बड़की और छुटकी के रूप में सान्या मल्होत्रा और राधिका मदन की परफॉर्मेंस जबरदस्त है कहानी राजस्थान के एक छोटे से गांव की है. बड़की और छुटकी हमेशा एक-दूसरे से झगड़ा करती हैं, गालियां देती हैं और एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती हैं। लेकिन जब इनमें से एक की शादी तय हो जाती है जब ये एक हो जाती हैं.

सानिया मल्होत्रा और राधिका मदन इस फिल्म में लीड ऐक्टर्स हैं, इसके अलावा इस फिल्म में सुनील ग्रोवर और विजय राज भी हैं। यह मशहूर लेखक चरण सिंह की एक लघु कहानी पर आधारित है. ‘पटाखा’ 28 सिंतबर को सिनेमाघरों में आ रही है.

यहाँ देखें ट्रेलर :-

https://www.youtube.com/watch?v=IEmQHmdcz2c

 

Show More

Related Articles

Back to top button