Hindi

नाना पाटेकर के प्यार में इन दो हीरोइन में हो गया था झगड़ा,यहाँ तक की दोनों में हो गयी थी मारपीट

नाना पाटेकर वैसे बहुत ही संजीदा एक्टर हैं, नाना पिछले 35 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और सेकड़ो फिल्म कर चुके हैं उनकी एक अपनी आडियंस है. जो नाना को बहुत ही पाय करती है, नाना  जब अपने स्टारडम  के चरम पर थे तो कई लड़कियां नाना पर मरती थी, उनमे से कई हीरोइन भी थी, नाना का नाम पहले मनीषा कोइराला के साथ जुड़ा और बाद में आयशा जुल्का के साथ,

आप को बात दे की नाना पाटेकर की लाइफ में आएशा तब आई जब वो मनीषा कोईराला को डेट कर रहे थे. और उस समय आय़शा आंच फिल्म में नाना के साथ काम कर रही थी कहा जाता है कि  एक बार मनीषा ने इन दोनों को रंगे हाथों पकड़ और मनीषा ने आय़शा को खूब खरी खोटी सुनाई थी और तो और फिर दोनों के बीच मारपीट भी हुई.

मनीषा ने आयशा को थप्पड़ मारा था इस पर आयशा ने भी मनीषा को थप्पड़ कस दिया इस पहले की दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता नाना ने बीच बचाव करके दोनों को शांत करवाया था.

इस सब के बाद नाना और मनीषा हमेशा के लिए  अलग हो गये. पर नाना आयशा को डेट करने लगे और ये दोनों लिविंग रिलेशनशिप में रहने लगे और दोनों कई सालो तक साथ में रहे लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक  एक स्टेज प्ले के दौरान नाना ने आयशा को सब के सामने बेइज्जत किया और उन पर हाथ भी उठाया और इस वजह से आयशा नाना की ज़िन्दगी से दूर चली गई.

आपको ये बता दें की जब नाना मनीषा और आयशा को डेट कर रहे थे उस वक़त नाना शादी शुदा थे  हालाँकि बाद में उनका अपनी पत्नी के साथ भी तलाक हो गया. इन दोनों का बेटा भी है.

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button