HindiNews

US प्रॉस्टटूशन : पकड़ी गयी एक्ट्रेस ने मैसेज में लिखा था- 3 घंटे, 2500 डॉलर, 2 बार

जैसे की हमने आपको कुछ दिनपहले बताया था की अमेरिका में साउथ इंडिया की एक्ट्रेस से  प्रॉस्टटूशन का काम करवाने के आरोप में दो NRI कपल्स को गिरफ्तार किया गया.

अमेरिका में टॉलीवुड एक्ट्रेस को झांसा देकर चलाए जाने वाले सेक्स रैकेट में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. फाइल किए गए हलफनामे में कई बातें सामने आई हैं.

आरोपी दंपति किशन मोदुगुमुदी और उसकी पत्नी चंद्रकला पूर्णिमा मोदुगुमुदी के खिलाफ 41 पेज के इस हफलनामे में बताया गया है कि आरोपियों द्वारा यूएस के रजिस्टर्ड ऑर्गेनाइजेशन के लेटरहैड का इस्तेमाल किया जाता था. हलफनामे में पीडितों को ए बी सी डी नाम दिए गए हैं. चंद्रकला और डी के बीच मोबाइल पर मैसेज के जरिए कुछ इस तरह बातचीत हुई.

डी: मैं पैसे वाला नहीं हूं. हजारों डॉलर नहीं दे सकता. कुछ जायज बताइये.

चंद्रकला: आपका बजट क्या है?

डी: वही जो पिछली बार था. मैं पहले 2 बार लंबे कद वाली साउथ इंडियन युवती के साथ जा चुका हूं, जिसे आपने होटल में छोड़ा था.

चंद्रकला: 3 घंटे, दो बार, 2500 डॉलर

30 अप्रैल को फाइल किए गए एफिडेविट में बताया गया कि भारतीय दंपति अपने घर में या होटल में देह व्यापार कराता था. 2014 में दंपती का वीजा धोखाधड़ी के कारण दो बार रिजेक्ट हो गया था. 28 फरवरी 2018 को अधिकारियों ने दंपति के घर पर छानबीन की थी. इसमें 70 कंडोम, कई जिपलॉक बैग, जाली पर्मानेंट रेजीडेंट कार्ड, सोशल सिक्योरिटी कार्ड आदि मिले हैं.

 

बता दें कि अमेरिकी जांच एजेंसी ने 28 अप्रैल को शिकागो में छापेमारी कर इस अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था और सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में भारतीय नागरिक किशन मोदुगुमुदी और उसकी पत्नी चंद्रकला पूर्णिमा मोदुगुमुदी को गिरफ्तार किया था.

Show More

Related Articles

Back to top button