Hindi

तो इस मजबूरी में आकर जरीन खान ने दिए थे बोल्ड सीन !

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जरीन खान दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। उनकी खूबसूरती ऐसी कि लोगों ने उन्हें कैटरीना कैफ की हमशक्ल तक कह डाला और इसी हमशक्ली की वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी।

14 मई 1984 को एक पठान परिवार में जन्म लेने वाली जरीन खान हिंदी, इंग्लिश, मराठी और उर्दू भाषा बोलने में माहिर हैं। रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाली अभिनेत्री जरीन खान बनना तो डॉक्टर चाहती थीं लेकिन हालात ने फिल्मों में ला खड़ा किया।

zareen khan

ज़रीन खान ने सपने में भी अभिनेत्री बनने की कल्पना नहीं की थी लेकिन गरीबी ने हालात ऐसे बना दिए कि उन्हें फिल्मी दुनिया में कदम रखने को मजबूर होना पड़ा। सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘वीर’ में पहला ब्रेक दिया। हालांकि इस फिल्म को कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो पाई थी। उसके बाद सलमान खान के ही संग फिल्म ‘रेड्डी’ में जरीन खान ने आइटम सॉन्ग ‘कैरेक्टर ढीला’ में शानदार डांस किया था। इसके बाद और भी कई फिल्मों में ज़रीन खान ने अभिनय किया लेकिन हिंदी फिल्मों में उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो पाई।

बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा पंजाबी और तमिल फिल्मों में भी ज़रीन खान ने अभिनय किया है। हालही में उनकी रिलीज हुई फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ को काफी अच्छी सफलता हासिल हुई।

zareen khan

बता दें कि फिल्मों में किस्मत आजमाने से पहले जरीन खान अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कॉल सेंटर में भी काम किया करती थीं।

खूबसूरत अभिनेत्री जरीन खान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को काफी पसंद करती थीं और बताया जाता है कि शाहिद के साथ जरीन का अफेयर भी रह चुका है। जरीन ने खुद भी एक इंटरव्यू के दौरान ये बात स्वीकारी थी कि “शाहिद अफरीदी जब से क्रिकेट खेल रहे हैं तब से ही मेरा उनसे क्रश था।”

Shahid afridi, Zareen khan

कहा जाता है कि जरीन खान फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में काम करने को राजी नहीं थीं लेकिन जब उनकी मां ने इस फिल्म को करने के लिए कहा तो वो तैयार हो गईं। चुकी जरीन की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक थी, उन्हें पैसों की बहुत आवश्यकता थी। इसी मजबूरी में आकर उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए हां कहा था। इससे पहले उन्हें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से भी डर लगता था। उन्हें डर इस बात से होता था कि, कोई उन्हें छू ना ले।

आज जरीन अपनी पूरी सफलता का श्रेय जाने माने अभिनेता और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को देती हैं। जरीन का मानना है कि चुकी फिल्म ‘वीर’ में सलमान खान ने उन्हें आपनी हिरोइन के रूप में काम दिया था इसलिए आज मैं इतनी लोकप्रिय हो पाई।

Show More

Related Articles

Back to top button