Hindi

पेड़ों की कटाई से दुखी था ये एक्टर, इस तरह पेड़ से ही कर ली शादी

जी हाँ एक एक्टर ने पेड़ से शादी कर थी, ये सुनने में थोड़ा अजीबोगरीब लेकिन दिलचस्प मामला है. दरअसल, जंगलों की अंधाधुंध कटाई से दुखी एक ने पेड़ से ही शादी कर ली. मामला पेरू का है. जिस एक्टर ने पेड़ से शादी की उसका नाम रिचर्ड टोरेस है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिचर्ड टोरेस, डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के खिलाफ लोगों का ध्यान खींचना चाहते थे.

इसके लिए उन्हें एक पेड़ से ‘शादी’ कर लेना बेहतर लगा.

रिचर्ड टोरेस की यह अनोखी शादी सियूडैड कलोनियल में हुई. रिचर्ड ने पेड़ पर अंगूठी रखी और एक शख्स जो जज की भूमिका में था, उसे बताया कि उन्हें इस पेड़ से शादी मंजूर है.

इस बारे में रिचर्ड ने कहा, “हम 17वीं शादी करने के लिए सैंटो डोमिंगो आए हैं और हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक हम इस तरह के 100 और समारोह करके एक नया गिनीज रिकॉर्ड नहीं बना लेते.”

कोलंबस पार्क में हुए छोटे से प्रोग्राम ने वहां दर्जनों लोगों का ध्यान खींचा.

रिचर्ड के साथ डोमिनिकन कलाकार भी थे, जो शादी में बेस्ट मैन और ब्राइड्समेड की भूमिका में नजर आए.

Show More

Related Articles

Back to top button