Hindi

‘तारक मेहता…’ शो में होती है 8 गलतियाँ जो शायद आपने नहीं देखी हो, देखें

छोटे पर्दे पर धूम मचाने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस कॉमेडी शो ने बहुत ही कम समय में छोटे पर्दे पर अपनी पकड़ बना ली थी। अब इस शो को 8 साल से ज्यादा समय हो गया है। इस शो ने मानो TRP को जकड़ रखा है। इस शो की बदौलत सब टीवी ने भी अपना एक नया मुकाम पा लिया है। दुनिया का यह पहला शो है जिसे भारत में ही नहीं विदेश में भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इस शो के फैन तो बहुत लोग है और दिन रात इस शो को देखते भी है, पर शायद वो इस शो की कुछ गलतियाँ कभी पकड़ ही नहीं पाए, आज हम इस शो की 8 गलतियाँ बताने वाले हैं। उम्मीद है की आपको शो की यह जानकारी अच्छी लगेगी।

जेठालाल का बाथरूम – इस शो में जेठालाल का बाथरूम हमेशा अलग अलग तरीके से दिखाया जाता है। कभी बाथरूम बहुत बड़ा तो कभी बहुत ही संकड़ा दिखाया जाता है। अब उनके घर का असली बाथरूम कौनसा है इसका तो शो निर्माता ही बता सकते है।

जेठालाल के घर का किचन कहां है ? – जी हाँ आपने दया बेन को हमेशा उनके बेडरूम से ही निकलते देखा होगा। भला उनके बेडरूम में किचन कहा हैं? क्योंकि जब बेडरूम को अंदर से दिखाया जाता है तो चारों तरफ दीवार नजर आती है।

1 2 3 4Next page
Show More

Related Articles

Back to top button