Hindi

बॉलीवुड में इस खौफनाक विलेन की हुई ऐसी दर्दनाक मौत, धर्मेंद्र भी थे इनकी एक्टिंग के दिवाने

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ऐसे सुपर स्टार पैदा हुए जिनकी एक्टिंग के लाखों दिवाने हैं लेकिन हिंदी सिनेमा में ऐसे कई विलेन भी रहे जिन्होनें ना केवल अपनी नेगेटिव एक्टिंग से लोगों को हैरान कर दिया बलकी इनकी फिल्मों में हीरो से भी ज्यादा इन विलेन के काम को सराहा गया।

और कई बार हिंदी सिनेमा के ये विलेन बड़े-बड़े सुपर स्टार पर भी अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत उनपर भारी पड़े इन विलेन में एक नाम है सदाशिव अमरापुरकर का। हिंदी सिनेमां में 80 के दशक का विलेन भले ही अब इस दुनिया में नही हैं लेकिन अपने दमदार अभिनय के कारण ये आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। सदाशिव अमरापुरकर की मौत साल 2014 में फेफड़े में संक्रमण की वजह से हुई थी। सदाशिव अमरापुरकर बॉलीवुड के ऐसे विलेन थे जिनकी एक्टिंग के दिवानें आम दर्शक ही नहीं बड़े-बड़े फिल्म अभिनेता भी हैं।

अपने फिल्मी सफर के दौरान सदाशिव अमरापुरकर नें अमिताभ बच्चन, गोविंदा, अजय देवगन,सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन जैसे कई बड़े सुपर स्टार्स के साथ काम किया। सदाशिवअमरापुरकर की एक्टिंग के दिवानें बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र भी हैं।

हिंदी सिनेमा के इस दमदार विलेन नें अपने फिल्मी सफर के दौरान तकरीबन 300 से भी ज्यादा फिल्में कीं। जिनमें हिंदी, बंगाली, हरियाणवीं,मराठी, उड़िया फिल्में भी शामिल रहीं।

सदाशिव अमरापुरकर की एक्टिंग धरमेंद्र को इतनी पसंद आई की उन्होनें सदाशिव अमरापुरकर के साथ लगभग 11 फिल्में कीं।

सदाशिव अमरापुरकर नें अपने फिल्मी करियर की शुरूआत गोविंद निहलानी की फिल्म अर्द्ध सत्य के साथ की थी।

इसके बाद उन्होनें कई बड़ी फिल्मों में काम किया सदाशिव अमरापुरकर की फिल्म सड़क में सदाशिव अमरापुरकर नें जो दमदार अभिनय किया उसे देख लोगों नें दांतो तले उंगली दबा ली संजय दत्त पूजा भट्ट स्टारर इस फिल्म सदाशिव अमरापुरकर नें एक हिजड़े का रोल प्ले किया था। जिसके लिए इस विलेन को बेस्ट विलेन का अवार्ड भी मिला।

Related Articles

Back to top button