Hindi

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: इस एक्टर से इतने डर गए थे आमिर की डायलॉग भी नहीं बोल पाए

हिंदी फिल्म के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और महानायक अमिताभ बच्चन एक साथ किसी फिल्म में नजर आएं. फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में दोनों कलाकार साथ काम करते नजर आएंगे. आमिर ने फिल्म की शूट के दौरान का एक किस्सा साझा किया है.

 

आमिर ने कहा- मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. रिहर्सल के पहले दिन जब हम साथ बैठ कर शूट की प्रेक्टिस कर रहे थे, वो समय मेरे लिए अद्भुत था. मैं ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था. मैं ढंग से लाइनें भी नहीं याद रख पा रहा था. मैं इधर से उधर भाग रहा था. मेरे लिए उनके साथ हर एक सीन शूट करना आनंद से भरा था.

फिल्म की तुलना पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन से किए जाने वाली बात को आमिर खान ने नकार दिया. उनके मुताबिक फिल्म किसी भी दूसरी फिल्म से मिलती-झुलती नहीं है और ये अलग है. आमिर ने इसपर कहा- कई सारी एक्शन फिल्में हैं. इसमें पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन, इंडियाना जोन्स जैसी फिल्में शामिल हैं. हमारी फिल्म का जॉनर भले ही एक्शन और एडवेंचर भरा है मगर फिल्म की कहानी एकदम अलग है. फिल्म के किरदार भी एक-दूसरे से काफी भिन्न हैं.

फिल्म 7 नवंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी. इन दोनों दिग्गज कलाकारों के अलावा फिल्म में कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी होंगी. फिल्म की कहानी 19वीं सदाब्दी के ठग कल्चर पर आधारित है.

Show More

Related Articles

Back to top button