Bigg BossHindi

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में कटरीना का लुक आया सामने,आमिर बोले- सबसे खूबसूरत ठग

मल्टीस्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लुक पोस्टर रोजाना जारी हो रहे हैं. अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख, जॉन क्लाइव के बाद अब कटरीना कैफ का लुक भी सामने आ गया है. आमिर खान ने ट्विटर पर कटरीना का लुक रिवील किया है. वे सुरैया के रोल में दिखेंगी.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1043011544840163328

आमिर ने कैप्शन में लिखा- ”सुरैया जान…. सबसे खूबसूरत ठग! धूम-3 के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है… पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई. कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहरबानी होगी;-)”

https://www.instagram.com/p/Bn-exDkjp7J/?taken-by=katrinakaif

फातिमा सना शेख जहां वॉरियर लुक में दिखीं, वहीं कटरीना ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में अरेबियन म्यूजिक बज रहा है. ऐसे में संभव है कि कटरीना मूवी में बेली डांस करते दिखे. इससे पहले भी वे अपने बेली डांस का हुनर दिखा चुकी हैं. कुछ समय पहले ठग्स.. के गाने की शूटिंग के दौरान कटरीना का लुक लीक हुआ था.

Show More

Related Articles

Back to top button