Hindi

आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान में ये है तीसरा दमदार किरदार, सामने आया लुक, जाने कौन है ये ?

आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान के लुक पोस्टर के टीजर जारी किए जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के बाद तीसरे टीजर का लुक जारी किया जा रहा है. ये लुक जॉन क्लाइव का है. आमिर खान ने लुक के टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है. आमिर ल‍िखा.

https://twitter.com/aamir_khan/status/1042649268228710400

तीसरे टीजर के बाद यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आमिर और अमिताभ के फिल्म की कहानी ठगों और अंग्रेजों के संघर्ष पर आधारित हो. यह भी हो सकता है कि फिल्म में ठगों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में दिखाया गया हो, जो ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ जंग लड़ते हैं.

टीजर में जॉन क्लाइव के कैरेक्टर के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी की अंग्रेज टुकड़ी नजर आ रही है. अंग्रेज टुकड़ी को लीड करने वाले अफसर जॉन क्लाइव हैं जो कुर्सी पर बैठे नजर आते हैं. कंपनी का युनियन जैक भी देखा जा सकता है. वैसे इस टीजर के साथ आमिर की फिल्म की कहानी का राज भी खुलता नजर आ रहा है. भारतीय इतिहास में ठगों की पहचान बहुत नकारात्मक रही है. उन्हें लूटमार करने वाले हत्यारे के तौर पर ही देखा जाता है.

Show More

Related Articles

Back to top button