Hindi

दर्शकों को ‘ठगने’ के लिए आमिर खान ने मांगी माफी, फ्लॉप हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’

आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने साथ में पहली बार पर्दे पर काम किया. इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह भी था. लेकिन 8 नवंबर को रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर ने फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए जनता से माफी मांग ली है.

आमिर ने कहा, “मैं ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के साथ जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मुझे लगता है कि हमसे गलती हुई है, मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. हमने कोशिश पूरी की, पर कहीं न कहीं हम गलत गए. कुछ लोग हैं जिन्हें फिल्म पसंद आई है, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम है.”

g

आमिर ने कहा, “जो लोग आए थे मेरी फिल्म देखने के लिए मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा, कि इस बार मैं उनको उतना एंटरटेन नहीं कर पाया. हालांकि कोशिश मैंने पूरी की थी. जो लोग इतनी उम्मीदों के साथ आए उन्हें मजा नहीं आया. तो मुझे बहुत ज्यादा बुरा लग रहा है. मैं अपनी फिल्मों के बहुत करीब हूं, मेरी फिल्में मेरे बच्चों जैसी होती हैं.”

Show More

Related Articles

Back to top button