Hindi

Box Office Collection Day 4: आमिर-अमिताभ की फिल्म की कमाई लगातार गिरावट जारी, रविवार कमाए इतने करोड़

अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां दिवाली पर रिलीज हुई थी और इसे बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला करते हुए चार दिन गुजर गए हैं लेकिन फिल्म की कमाई में गिरावट का दौर जारी है.

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ चौथे दिन तक आते-आते बुरी तरह हांफने लगी हैं.

हालांकि ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां ने पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन फिल्म की कमाई में आ रही लगातार गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है.

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां ‘ने रविवार को 16.50 से 17 करोड़ रु. के बीच कमाई की है. इस तरह फिल्म ने चार दिन में 117.50 करोड़ रु. कमा लिए हैं. ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां ने ओपनिंग डे पर 52.25 करोड़ रु. बटोरे थे.

हालांकि, नेगेटिव क्रिटिक और ऑडियंस रिव्यू की वजह से फिल्म को जबरदस्त झटका पहुंचा था और सोशल मीडिया पर भी जमकर हंगामा हुआ था. फिल्म का खूब मजाक भी बना था.

Show More

Related Articles

Back to top button