Hindi

अब तमिल-तेलुगू में भी आयेंगे “ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान” , जारी हुआ अमिताभ-आमिर का ये वीड‍ियो

अम‍िताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ पहली बार किसी फिल्म में साथ द‍िखाई देने वाले हैं. दोनों को फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में साथ देखना फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा है. वहीं आमिर खान ने भी सोशल मीडिया पर इसे एक सपने का पूरा होना बताया है. लेकिन अमिताभ-आमिर की जोड़ी एक बड़ा सरप्राइज लेकर आने वाली इसका खुलासा यशराज फ‍िल्म ने सोशल मीड‍िया पर किया है.

 

अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्‍टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ तमिल और तेलुगू में डब की जाएगी. फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य का कहना है कि वह चाहते हैं कि पूरे भारत के लोग इस फिल्म को देख सकें. फिल्म के तमिल और तेलुगू में रिलीज होने की घोषणा के मद्देनजर आमिर खान और अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो फिल्माया, जिसमें वे दोनों भाषाओं में बोलते हुए इस खबर की घोषणा करते नजर आ रहे हैं. वीड‍ियो में दोनों स्टार्स कहते हैं कि दीवाली पर हम दोनों साथ आ रहे हैं.

बता दें बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदोस्तान” में उनका लुक जारी हो गया है. इस फिल्म में अमिताभ के किरदार का नाम है “खुदाबक्श” है. आमिर “फिरंगी” के किरदार में नजर आएंगे. कटरीना कैफ “सुरैया” का किरदार न‍िभा रही हैं. वहीं दंगल स्टार जायरा वसीम “जाफिरा” के किरदार में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 8 नवंबर को र‍िलीज हो रही है

Show More

Related Articles

Back to top button