आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान हुई बुरी तरह से फ्लॉप, अब निर्माता से पैसे वापस मांग रहे एग्जीबिटर
अमिताभ बच्चन और आमिर खान की जोड़ी इतिहास में पहली बार बॉक्स ऑफिस पर साथ नजर आई. फिल्म की रिलीज से पहले इसे लेकर दर्शकों में भारी उत्साह था. हालांकि इसकी रिलीज के बाद यह उत्साह भी काफूर सा हो गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर सकी. एग्जीबिटर्स का नुकसान हुआ और उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा है.
बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में उनके एक सूत्र के हवाले से लिखा, “इसी तरह हमने ट्यूबलाइट में भी पैसा गंवाया था, लेकिन सलमान ने हमारा पैसा वापस लौटा दिया था. हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे इलाके के एग्जीबिटर पैसा वापस करेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि उन्होंने अपना अधिकतम पैसा कॉन्ट्रैक्ट में मिनिमम गारंटी के चलते खोया है.”
साइट के सूत्र ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये मैसेज आमिर खान और यश राज फिल्म्स तक पहुंच जाएगा, जो इलाकाई डिस्ट्रिब्यूटर्स से हमारा पैसा निकलवाने में मदद करेंगे.” ठग्स ऑफ हिंदोस्तान इस साल रिलीज हुई ऐसी मेगाबजट फिल्म रही जिसने कईयों को निराश किया. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह अब तक कुल 140 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
फिल्म ने पहले दिन तगड़ा कलेक्शन किया और दूसरे ही दिन इसके बिजनेस में भारी गिरावट देखने को मिली. फिल्म का पहले हफ्ते का बिजनेस 134 करोड़ 95 लाख रुपये रहा और दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 5 करोड़ 40 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 140 करोड़ 35 लाख रुपये रहा है.