Hindi

15 दिन बाद ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ हुआ ऐसा हाल की सिनेमाघर मालिक भी मांगने लगे रिफंड

यशराज बैनर की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो रखा है. फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गई है. ऐसे में इसकी कमाई में और गिरावट होने का अनुमान है। बीते दो हफ्तों के कलेक्शन पर नजर डालें तो महज कुछ लाख ही कमाने में कामयाब रही.

अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स से सजी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए एक राहत की बात ये है कि इस शुक्रवार कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, हालांकि फिल्म को निगेटिव माउथ ऑफ पब्लिसिटी का सामना करना पड़ा है। ऐसे में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की राह इतनी भी आसान नहीं है.

फिल्म रिलीज के 13वें दिन केवल 60 लाख रुपये कमाने में सफल रही। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने कुल 147.30 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। जहां बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई में लगातार गिरावट जारी है
240 करोड़ के बजट में बनी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के लिए एक बुरी खबर ये है कि फिल्म भले ही अपने डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बेचकर कमाई निकाल ले, लेकिन सिनेमाघर मालिकों को नुकसान उठाना पड़ा है। सिनेमाघर मालिक अब यशराज बैनर से रिफंड की मांग कर रहे हैं. फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन यशराज बैनर ने ही किया है ऐसे में उम्मीद थी कि फिल्म से अच्छी कमाई होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ-आमिर के अलावा कटरीना और फातिमा सना शेख भी हैं। फिल्म करीब 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। इतना ही नहीं फिल्म को दुनिया भर में 7,000 स्क्रीन्स मिले। फिल्म को कुल तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है।

Related Articles

Back to top button