HindiHollywoodNews

हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस किया गया अपहरण, बाथटब में  30 घंटे तक भूखा रखा, 3 आरोपी गिरफ्तार.

हॉलीवुड फिल्म ‘हैलोविन’, ‘लव एंड सुसाइड’ और ‘द अनसीन’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस डेजी मैकक्रैकिन का अपहरण करने वाले तीन संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बीती 3 जुलाई को कीथ स्टीवार्ट ,जोंटी जोंस नाम के व्यक्तियों और एंबर नील नाम की एक महिला ने अभिनेत्री डेजी मैकक्रैकिन का अपहरण कर लिया था.. उनके साथ एक्टर जोसेप कापोन का भी अपहरण किया गया, जिस समय ये घटना हुई उस वक़्त दोनों स्टार अमेरिका के लॉस एंजलिस में  थे.

लॉस एंजलिस काउंटी जिला के अटॉर्नी ने मीडिया को बताया कि तीन मई को मैकक्रैकिन और कैपोन का उनके घर से दो व्यक्ति कीथ स्टीवार्ट, जोंटी जोंस और एंबर नील नामक एक महिला ने अपहरण कर लिया था.

अपहर्ताओं ने कैपोन को एक बाथटब में 30 घंटों तक भूखा रखा. वहीं उन्होंने कैपनो की जान बचाने के लिए अपहर्ताओं ने मैकक्रैकिन से 10,000 डॉलर की मांग की. जिसके लिए उन्होंने मैकक्रैकिन को कार में बैठाकर कई बैंको के चक्कर कटवाए.

पैसे मिलने के बाद संदिग्ध मैकक्रैकिन को उनके घर वापस ले आए तब वह छूट सकीं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और अब  सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

 

Show More

Related Articles

Back to top button