Hindi

मोदी की बायोपिक पर बैन की मांग कर रहा है विपक्ष, विवेक ओबरॉय ने दिया ये जवाब

पीएम मोदी के ट्रेलर लॉन्च पर विवेक ओबरॉय मोदी के लुक में ही नजर आए. लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. विवेक ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी. विवेक ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया.

https://twitter.com/vivekoberoi/status/1108444911148433408

 

विपक्ष की फिल्म को बैन करने की डिमांड पर उन्होंने कहा कि ‘हम फिल्ममेकर्स हैं और वे विपक्षी पार्टियों के राजनेता है. वे अपना काम कर रहे हैं. हम अपना काम कर रहे हैं. हम बस अपनी फिल्म की कहानी को सही तरीके से लोगों के सामने पेश करना चाहते हैं. मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा लेकिन अभी हम सिर्फ अपनी फिल्म पर फोकस कर रहे हैं. विवेक ने कहा कि ‘जब हमने फिल्म पर रिसर्च करना शुरू किया तो मैंने महसूस किया कि मोदी को डर नहीं लगता है. उनका विज़न हमेशा साफ रहता है.’

इस फिल्म की शूटिंग केवल 38 दिनों में निपटा ली गई है. इस पर विवेक ने कहा कि ‘मैं संदीप ओर ओमंग कुमार की वजह से इस फिल्म को लेकर काफी मोटिवेटेड था. हमने कई कठिनाईयों से पार पाते हुए रिकॉर्ड समय में फिल्म को खत्म किया है. एक टीम के तौर पर हमने अच्छा काम किया है. चुनाव से पहले रिलीज़ हो रही इस फिल्म को कई लोगों ने आलोचना की थी और कहा था कि ये फिल्म पीएम मोदी के लिए प्रोपैगेंडा का काम करेगी. हालांकि इस पर विवेक ओबरॉय ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि ये फिल्म दर्शकों में इतनी उत्सुकता जगा रही है. ये फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Related Articles

Back to top button