जाने भारतीय सेना रिटायरमेंट के बाद वफादार कुत्तों को क्यूँ मार देती है गोली
भारतीय सेना में जितने ताकतवर सेनिक हैं उतने ही ताकतवर सेना में शामिल कुत्ते भी होते हैं, कुत्ते जितने चालाक होते हैं उतने ही वफादार भी होते हैं.
वफादारी की अगर बात करे तो हम सभी जानते हैं की हर कोई कुत्तो का ही नाम लेगा क्यूंकि बेजुबान होने बावजूद भी कुत्ता अपने मालिक का साथ नहीं छोड़ता हैं.
पर अगर वो ही वफादार अगर आप की मुसीबत का कारण बन जाए तो उस दौरान आप क्या करेंगे
आप को बता दे की भारतीय सेना में जिस कुत्ते का भी रिटायरमेंट होता हैं तब उसे सेना के ही लोग गोली मार कर हत्या कर देते हैं .इसके पीछे भी बहुत बड़ा राज छुपा हैं .तो आज हम आप को बताएंगे भारतीय सेना का ऐसे करने का कारण.
कुत्तों को रिटायरमेंट के बाद मारे जाने को लेकर एक व्यक्ति ने आरटीआई के जरिए इसका जवाब मांगा, तो पता चला कि इसके पीछे सिक्योरिटी रीजन्स है.
आर्मी का मानना है कि रिटायरमेंट के बाद कुत्ता कहीं किसी ऐसे आदमी को ना मिल जाए जिससे देश को हानि हो. दरअसल कुत्ते को आर्मी के हर गुप्त स्थान के बारे में पता होता है. इसलिए कुत्ते को रिटायर मेंट के बाद गोली मार दी जाती है.