Hindi

आमिर खान की ये हिरोइन अपने पति के दोस्त के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ी गई, पूरी सच्चाई जानकर चौंक पाएंगें आप

90′ के दशक की एक बहुत ही खूबसूरत और एक शानदार एक्ट्रेस मनीषा कोइराला जो उस समय की एक बहुत ही लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक थी मनीषा के फैंस उनकी एक्टिंग और उनकी क्यूटनेस को बहुत ज्यादा पसिंद करते थे इन्होने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली थी और साथ ही कई बड़े बड़े स्टार्स के साथ के कई सुपर हिट फिल्म भी कर चुकी है, और एक जमाने में टॉप की हीरोइन थी.

और जल्दी ही मनीषा संजय दत्त की बायोपिक संजू में नर्गिस दत्त के रोल में नजर आएगी.आज हम आप को मनीषा के बारे में कुछ ऐसी बता बताने वाले है जिसे सुन कर अपने होश उड़ने वाले हैं.

जी हाँ मनीषा का अपने पति के दोस्त के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में है यही नही वो अपने दोस्त के साथ शाररिक सम्बन्ध बनाते समय पकड़ी भी गयी.

लेकिन ये पर्सनल लाइफ में नही बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में,

आप को बात दे की मनीषा की आने वाली वेब फिल्म का नाम ‘लस्ट स्टोरी’ है.

मनीषा  ने इस फिल्म एक ऐसी औरत का किरदार निभाया है  जिसमे उनका अफेयर अपने पति के दोस्त के साथ हो जाता है. इस फिल्म में मनीषा के पति का रोल संजय कपूर और उनके पति के दोस्त का रोल में जयदीप अहलावत निभा रहे हैं.

 

इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने  डायरेक्ट किया है इस फिल्म में कुल चार अलग अलग कहानि याँ होने वाली है और इनका डायरेक्शन बे अलग अलग डायरेक्टर ने किया है जिसमे अनुरागा कश्यप, करन जोहर, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी

ये नेटफिल्क्स पर रिलीजी हो चुकी है ये फिल्म सेक्स संबधो पर आधारित है. इस फिल्म में आपको  राधिका आप्टे, भूमि पंधेकर, काइरा आडवाणी के अलावा कई  ऐसे चेहरे देखने वाले है जो पहले से ही बॉलीवुड में काफी बड़े नाम है,

 

Show More

Related Articles

Back to top button