प्रियंका चोपड़ा की शादी को ‘फेक’ कहने वाली लेखिका ने मांगी माफी !
विदेशी मैगजीन ‘द कट’ में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के खिलाफ नफरत भरा लेख लिखने वाली लेखिका ने माफी मांगी है. लेखिका ने निक जोनस के लिए प्रियंका के प्रेम को फरेब बताया था और उन्हें ‘द स्कैम आर्टिस्ट’ का तमगा दिया था.
हालांकि लेख के वेबसाइट पर आने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर इसका भारी विरोध हुआ और मैगजीन को इसे वेबसाइट से हटाना पड़ा था.
An earlier story about Priyanka Chopra and Nick Jonas did not meet our standards. We've removed it and apologize https://t.co/DkcOatMV2z
— The Cut (@TheCut) December 5, 2018
मैगजीन ने लिखा, “प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के हमारे मापदंडों पर खरा नहीं उतरने वाले लेख के बारे में हम माफी मांगते हैं, हमने इसे हटा दिया है.” अब मैगजीन के माफी मांगने के बाद आर्टिकल की लेखिका ने खुद इस बारे में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से माफी मांगी है. मरिया स्मिथ ने ट्विटर पर लिखा, “मैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से तहेदिल से माफी मांगती हूं.”
https://twitter.com/mRiah/status/1071148630168481794
मरिया ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं अपने उन पाठकों से भी माफी मांगती हूं जिनकी मैंने भावनाओं को आहत किया है. मैं सेक्सिज्म, जीनोफोबिया, रेसिज्म की निंदा नहीं करती. मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं जो मैंने लिखा है, और मैं गलत थी. मैं सच में माफी चाहती हूं.”
Nick and Priyanka personally so basically you assumed all the shit you wrote. Assumptions are not what REAL journalists work on; they work on CORE FACTS or inputs. Sadly, you had none.
Worst of all, you berated a celeb; in fact two of them. That is a lawsuit for me. 2/n
— Nameless COVID Warrior – Forgotten (@Chingri_Fiss) December 7, 2018