Hindi

Manikarnika Box Office Collection Day 7: ‘मणिकर्णिका’ का बॉक्स ऑफिस पर जारी है धमाल, पहले हफ्ते कमाए इतने करोड़

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)’ ने पहले दिन धीमी रफ्तार के बाद हफ्ते के बाकी बचे हुए दिन में अच्छी कमाई कर डाली.

https://twitter.com/ManikarnikaFilm/status/1090963568449806336

एक सप्ताह में करीब 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी ‘मणिकर्णिका’ अभी भी होश उड़ा रही है.

 

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को 8.75 करोड़, शनिवार को 18.10 करोड़, रविवार को 15.70 करोड़, सोमवार को 5.10 करोड़, मंगलवार को 4.75 करोड़, बुधवार को 4.50 करोड़ और गुरुवार को 4.25 करोड़ रुपए की कमाई है. पहले हफ्ते में कुल 61.15 करोड़ कमाने वाली फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि एक शानदार शुरुआत है. हालांकि अभी भी लागत के अनुसार कमाई बेहद कम है. देखना होगा कि दूसरे हफ्ते फिल्म कितनी कमाई कर सकती है.

‘मणिकर्णिका’  फिल्म को ओवरसीज में भी पसंद किया जा रहा है. 29 जनवरी 2019 तक फिल्म ने ओवरसीज में 20 लाख डॉलर (14 करोड़ 40 लाख रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक यूएसए कनाडा में 7.15 लाख डॉलर, यूएई और जीसीसी में 5.55 लाख डॉलर, यूके में 1.52 लाख डॉलर, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और फिजी में 2.01 लाख डॉलर की कमाई कर चुकी है. वहीं बात करें भारत में फिल्म की कमाई की, तो पांच दिनों में फिल्म ने 53 करोड़ की कमाई कर ली है. जिसे अच्छा माना जाएगा. कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ (Manikarnika) ने पहले दिन 6 करोड़, दूसरे दिन 19 करोड़, तीसरे दिन 15 करोड़ और चौथे दिन 5.10 करोड़ की कमाई की थी.

Show More

Related Articles

Back to top button