HindiNews

ये डायेरक्टर कपिल पर बनाना चाहता है बायोपिक, कृष्णा अभिषेक बनेगे कपिल !

संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ देखने के बाद ‘तेरी भाभी है पगले’ के डायरेक्टर विनोद तिवारी, कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा पर फिल्म बनाना चाहते हैं. विनोद ‘संजू’ देखकर इंस्पायर हो गए हैं और इसी कारण वो कपिल की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारना चाहते हैं.

विनोद ने एक बयान में कहा- ‘संजू देखने के बाद मैं बायोपिक बनाने के लिए इंस्पायर हुआ हूं और मुझे लगता है कि कपिल शर्मा पर बायोपिक सही रहेगा. उनकी कहानी बाहर आनी चाहिए.  2010 में हम कपिल जी पर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन प्रोड्यूसर्स सुरेंद्र पुरी और नॉसट्रम उस समय नहीं बना पाए. अब दोनों भी उनकी बायोपिक बनाना चाहते हैं.’

उनसे पूछा गया कि कपिल के रोल में वो किसे लेना चाहेंगे तो उन्होंने कहा- ‘अगर कपिल अपना किरदार निभाना चाहेंगे तो मुझे उनके साथ काम करने में खुशी होगी, नहीं तो कृष्णा अभिषेक इस रोल के लिए फिट बैठेंगे क्योंकि दोनों अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं और वो कपिल जी के कैरेक्टर के साथ न्याय करेंगे.’

कपिल पिछले साल से विवादों में फंसे हुए हैं. सबसे पहले उन्होंने फ्लाइट में सुनील ग्रोवर के साथ लड़ाई की थी, उसके बाद उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ बंद हो गया. इस साल उन्होंने एक एंटरटेंमेंट वेबसाइट के एडिटर को फोन कर के गालियां भी दी थीं. पिछले कुछ महीनों से कपिल पब्लिक में नजर नहीं आ रहे. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें देखा गया था, जिसमें उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था. फ़िलहाल वो आज कल ग्रीस में छुटियाँ बिता रहे हैं

 

Show More

Related Articles

Back to top button